World's largest lizard facts धरती की सबसे बड़ी छिपकली #nature #reptiles


आपने कई बार छिपकलिया तो देखी होगी पर आज हम इस धरती की सबसे बड़ी छिपकली की बात करेंगे.... 

विश्व की सबसे बड़ी छिपकली कोमोडो ड्रैगन है  जो की दक्षिणपूर्वी इंडोनेशिया के द्वीपों पर पायी जाती है,
इनकी लम्बाई लगभग 10 फीट होती है, इनके शक्तिशाली जबड़े के बीच दांत होते हैं, जिन्हें वे मांस को चबाने के लिए उपयोग करते हैं।
इनकी लंबी, फोर्क जीभ होती है जिसका उपयोग वे हवा में सूँघने के लिए करते हैं, वे कई किलोमीटर दूर से प्राणी का सूँघ सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संगठन (IUCN) द्वारा एक चिंतित प्रजाति माना जाता है।
कोमोडो ड्रैगन्स की जनसंख्या और उनके आवासों की रक्षा के लिए संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं।
 ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे 

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड