बिना कान के कैसे सुनती है चींटी ? / How can hear the ants?


दुनिया भर में चींटियों की लगभग 10,000 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं. चींटियों के आकार की बात करें तो, एक चींटी की लंबाई 2 से 7 मिलीमीटर के बीच हो सकती है. सबसे बड़ी चींटी को "कार्पेंटर चींटी" कहा जाता है, जिसकी लंबाई 2 सेंटीमीटर तक हो सकती है.

चींटी अपने वजन से लगभग 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती है और उसे अपने आवास स्थान पर ले जा सकती है.

चींटियों के कान नहीं होते, इसलिए वे सुन नहीं सकतीं. पैरों की धमक और उसमें पाए जाने वाले तंत्रिकाओं की मदद से ये आसपास की हलचल के बारे में पता लगाती हैं. इनके घुटने और पैर में कुछ खास सेंसर लगे होते हैं, जिसकी मदद से चींटियां आसपास की गतिविधियों के बारे में फौरन पता लगा लेती हैं. इनके कुनबे में रानी चींटी की उम्र सबसे ज्यादा होती है यह 20 साल तक जिंदा रह सकती है. साथ की चींटियों की उम्र महज 45-50 दिन का होता है. कहा जाता है कि रानी चींटी के मरते ही कुछ ही दिनों में पूरा कुनबा तहस नहस हो जाता है.




There are more than 10,000 species of ants around the world. Talking about the size of ants, the length of an ant can be between 2 to 7 millimeters. The largest ant is called the "carpenter ant", which can be up to 2 cm in length.
Ant can lift a load about 20 times more than its own weight and can carry it to its place of residence.
Ants don't have ears, so they can't hear. With the help of the feet and the nerves found in them, they find out about the movement around them. Some special sensors are attached to their knees and feet, with the help of which the ants can immediately find out about the activities around them. The age of queen ant is the highest in their clan, it can live for 20 years. The age of the accompanying ants is just 45-50 days. It is said that as soon as the queen ant dies, within a few days the whole family gets destroyed.

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड