JAANE INDIAN NOTES KE BAAARE ME जाने इंडियन नोट्स के बारे में इसमें 1 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के सभी छोटे-बड़े नोट हैं. इन नोटों के ऊपर तस्वीरें छापी गई है, जो कि बेहद ही खास होती हैं. आइए आज इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि आखिर भारतीय नोटों के पीछे छपी इन तस्वीरों का महत्व क्या है? एक रुपये का नोट इसके पीछे एक तेल अन्वेषण स्थल की फोटो छपी है. एक रुपये का नोट आरबीआई नहीं, बल्कि वित्त मंत्रालय प्रिंट करता है. दो रुपये का नोट इसके अगले भाग में 'अशोक प्रतीक' की और नोट के पिछले भाग में भारत के पहले सैटेलाइट 'आर्यभट्ट' की फोटो है. कहा जाता है कि ये नोट साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की प्रगति को दर्शाते हैं. अब दो के नोट छपने बंद हो गए हैं. 5 रुपये का नोट इसके पिछले हिस्से पर खेत की जुताई करते एक किसान की तस्वीर है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व को प्रदर्शित करता है. इस नोट की भी छपाई बंद हो गई है. 10 रुपये का नोट इस नोट के पिछले हिस्से में कोणार्क सूर्य मंदिर के पहिये और स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट किया गया है, जिसे साल 1984 में यूनेस्को वि...