Unit-मात्रक-
A Unit is a measure,device or a scale in term of which we make physical measurement.
मात्रक एक माप,युक्ति अथवा मापक्रम है जिसकी सहायता से हम किसी भौतिक राशि का मापन कर सकते है।  
[ भौतिक राशि का मान=संख्यात्मक राशि×मात्रक ]
[ Value of Physical Quantity =Numerical quantity × Unit ]

Indian Measurement System-भारतीय मापन प्रणाली-
Measurement system starts from ancient period, similarly around 2400 years ago during the Chandragupta period there was a well defined system of weights and measures. According to this system, the smallest unit of length was 1 PARMANU.
For long distance YOJAN was used.
NOTE:
·         1 YOJAN is roughly equal to 10 kilometres.
मापन प्रणाली प्राचीन काल से प्रारम्भ हो गयी थी, 2400 वर्ष पहले चन्द्रगुप्त मौर्य के काल में मापतौल की एक सुपरिभाषित प्रणाली थी। इस पद्धति के अनुसार लम्बाई का सबसे छोटा मात्रक ‘परमाणु’ था। छोटी दूरियां ‘अंगुल’ में मापी जाती थी, लम्बी दूरियां ‘योजन’ में मापी जाती थी
नोट:
·         एक योजन लगभग 10 किमी० के बराबर था।

Different units of measurement used in the period of Chandragupta maurya-चन्द्रगुप्त मौर्य के काल में प्रयोग में होने वाले भिन्न भिन्न मात्रक-

8 Parmanus (परमाणु)
=1 Rajahkhan (dust particle from the wheel of chariot)
=1 रजकण (रथ के पहिये से निकली धूल का कण)
8 Rajahkans ( रजकण )
=1 Liksha (लिक्षा)
(eggs of lice-जूं का अंडा)
8 Likshas (लिक्षा)
= 1 Yookamadhya (यूकमध्य)
8 Yookamadhyas(यूकामध्य)
=1 Yavamadhya (युवमध्य)
8 Yavamadhya
=1 Angul (अंगुल)

Measurement system in Mideval Period-मध्यकाल में मापन प्रणाली-
Described in AIN-I-AKBARI BY ABUL-FAZAL-I-ALLAMI, during the period of Mughal Emperor AKBAR , the GAZ was used as the unit of measuring length. Each gaz was divided into 24 equal parts and each part was called TASSUJ.
अबुल फज़ल द्वारा लिखित पुस्तक आइन-ए-अकबरी में मुग़ल बादशाह अकबर के शासन काल में लम्बाई को मापन के मात्रक के रूप में गज का प्रयोग किया जाता था प्रत्येक गज को 24 बराबर भागो में बांटा जाता था तथा प्रत्येक भाग को तास्सुजकहा जाता था।
Measurement system in British Period- ब्रिटिशकाल में मापन प्रणाली-
During this period the inch, foot, and yard were used to measure the length whereas grain, ounce, pounds, etc were used to measure mass.
इस काल में लम्बाई मापने के लिए मात्रको के रूप में इंच, फुट, और गज तथा द्रव्यमान मापने के लिए ग्रेन, औंस, तथा पौंड का उपयोग किया जाता था

Relation between various units of mass used during the British Period- ब्रिटिशकाल के दौरान द्रव्यमान के अन्य मात्रको के बीच सम्बन्ध-

8 Ratti
= 1 Masha
12 Masha
= 1 Tola
5 Tola
=1 Chhatank
16 Chhatank
=1 Seer
40 Seer
=1 Maund
1 Maund
=100 Poundstroy



Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड