उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय-देश में आपदा पर आधारित पहला संग्राहलय 

  • 4 अक्टूबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा कॉम्प्लेक्स, देहरादून में उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय का लोकार्पण किया।
  • इस संग्रहालय की स्थापना से राज्य के नए कलाकारों के साथ ही पुराने स्थापित कलाकारों की कृतियों को सुलभता से प्रदर्शित करने हेतु एक मंच प्राप्त होगा।
  • इस संग्रहालय का निर्माण मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं शिल्पी सुरेंद्र पाल जोशी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में किया गया है।
  • यह संग्रहालय संस्कृति विभाग द्वारा संचालित होगा।
  • संग्रहालय 408 वर्ग मी. क्षेत्र में विस्तारित है।
  • यह संग्रहालय देश में आपदा पर आधारित पहला संग्रहालय है।
  • इस संग्रहालय में वर्ष 2013 में आई आपदा के क्षणों को आर्ट के रूप में प्रस्तुत एवं संरक्षित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड