मा० मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना-2025
मा० मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना-2025 मा० मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के 100 बालक एवं 100 बालिका अर्थात् कुल 2600 खिलाड़ियों (1300 बालक एवं 1300 बालिका) को एक वर्ष तक प्रतिमाह रू0 2000/- की छात्रवृत्ति प्रदान एवं वर्ष में एक बार खेलकूद उपकरण हेतु रू0 10,000. 00 की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। छात्रवृत्ति केवल 14 से 23 आयु तक (14-17 वर्ष, 17-19 वर्ष, 19-21 वर्ष, 21-23 वर्ष के प्रत्येक आयुवर्ग के 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी) के प्रति जनपद 200 खिलाड़ियों को दी जाएगी। छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु निम्नाकिंत स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा स्वतंत्र रूप से प्रतिभाग किया जायेगा। तदोपरान्त चयन विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जायेगा, जिसके अंतिम चयन की प्रक्रिया जनपद स्तर पर होगी। संपूर्ण चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के पर्यवेक्षण में सम्पन्न होगी। प्राथमिकता के आधार पर निम्न खेलों में ही छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी- (1) एथलेटिक्स (2) बैड...