Posts

Showing posts from November, 2025

पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र

  पुस्तकालय   में   पुस्तक   उपलब्ध   कराने   के   लिए  प्रधानाचार्य   जी को पत्र सेवा में , प्रधानाचार्य जी , पब्लिक इंटर कॉलेज , डोईवाला देहरादून उत्तराखंड   दिनांक - 03-11-2025 विषय - पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए। सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 06 का छात्र हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं। कि विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों का विशेष अभाव है तथा परीक्षाओं में भी बहुत कम समय शेष बचा है जिससे छात्रो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कृपया पुस्तकों को विद्यालय में जल्द उपलब्ध   करने की कृपाकरें ताकि हम छात्र - छात्राएँ पूरे पाठ्यक्रम को समय पर आसानी से   पूरा   कर   सकें। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य   अजय