AKHIR KYU LAGTI HAI NAHNE KE BAAD THAND #sciencefacts #facts #beautytips...
दोस्तों गर्मी का मौसम है और आज कल सभी को नहाना पसंद है कुछ लोग तो दिन में 4-4 बार नाह रहे है पर आपने कभी सोचा है की नाहने के बाद हमे ठंड क्यों लगती है तो पूरा बतायेंगे इस विडियो में इसलिए आखिर तक बने रहे और विडियो को लाइक और शेयर जरुर करे दरअसल इसके पीछे वाष्पीकरण है जिसे evaporation भी कहते है जब आप नाह कर बाहर निकलते है तो पानी वाष्पित होने लगता है पर पानी अपने आप वाष्पित नहीं हो सकता , इसे ऊर्जा के रूप में आस-पास के क्षेत्र या जिस सतह पर यह है , उससे गर्मी की आवश्यकता होती है। इसलिए , तरल से गैस में वाष्पीकरण की प्रक्रिया के दौरान , आपके शरीर से गर्मी लेने लगता है , जिसके परिणामस्वरूप इसका तापमान कम हो जाता है। और आपको ठंडक महसूस होती है इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे |